नेशनल टाइम रिलीज स्टडी (NTRS) रिपोर्ट

हाल ही में, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष ने नेशनल टाइम रिलीज स्टडी (NTRS) 2024 रिपोर्ट जारी की।

NTRS 2024 एक मानकीकृत पद्धति को अपनाने वाला चौथा वार्षिक राष्ट्रीय-स्तरीय स्टडी है और जनवरी 2024 के पहले सप्ताह के दौरान 15 बड़े कस्टम फार्मेशन से कार्गो (जहाज) क्लीयरेन्स पर प्रस्तुत किए गए एंट्री बिल (आयात के लिए) और शिपिंग बिल (निर्यात के लिए) को कवर करता है।  

टाइम रिलीज़ स्टडी (Time Release Study) एक प्रदर्शन माप उपकरण के रूप में कार्य करता है जिसका उद्देश्य कार्गो रिलीज़ समय का मात्रात्मक माप प्रदान करना है।

इस समय को आयात के मामले में सीमा शुल्क स्टेशन पर कार्गो के आगमन से लेकर घरेलू निकासी के लिए उसके आउट-ऑफ-चार्ज तक और निर्यात के मामले में सीमा शुल्क स्टेशन पर कार्गो के आगमन से लेकर कैरियर के अंतिम प्रस्थान तक की अवधि के रूप में परिभाषित किया गया है। 

error: Content is protected !!