थर्टी मीटर टेलीस्कोप (TMT)

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के सचिव के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के हवाई द्वीप में स्थित मौना की (Mauna Kea)  का दौरा किया और थर्टी मीटर टेलीस्कोप (Thirty Meter Telescope: TMT) परियोजना की प्रगति में चुनौतियों और उन्हें दूर करने के तरीकों पर चर्चा की।

थर्टी मीटर टेलीस्कोप (TMT)  30 मीटर व्यास वाला एक प्राइमरी मिरर ऑप्टिकल और इन्फ्रारेड टेलीस्कोप है जिसे अमेरिका के हवाई द्वीप में स्थित मौना-की  में स्थापित किया जा रहा है।

भारत इस परियोजना में एक फाउंडर मेंबर पार्टनर है जिसका उद्देश्य ऑप्टिकल और इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी के माध्यम से ब्रह्मांड के नए रहस्यों पर से पर्दा उठाना है।

इस परियोजना में भारतीय भागीदारी को 2014 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी।

error: Content is protected !!