ग्रीन क्रैकर्स: SWAS, SAFAL और STAR
आम पटाखों में कई ज्वलनशील रसायन होते हैं जिनमें पोटेशियम क्लोरेट पाउडर वाला अल्युमीनियम, मैग्नीशियम, बेरियम, तांबा, सोडियम, लिथियम, स्ट्रोंटियम इत्यादि शामिल होते हैं और इन रसायनों के जलने पर तेज आवाज के साथ बहुत ज्यादा धुंआ भी निकलता है।
इस धुंए और आवाज से बच्चों एवं बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं गंभीर हो जाती हैं। इतना ही नहीं, यह धुंआ पशुओं और पक्षियों के लिए भी नुकसानदेह होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रीन क्रैकर्स विकसित किये गए हैं।
ग्रीन क्रैकर्स
हरित पटाखों या ग्रीन क्रैकर्स (Green crackers) का नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि इनमें ऐसे हानिकारक रसायन नहीं होते जो वायु प्रदूषण का कारण बनते हैं। ग्रीन पटाखों में ऐसे कंपोनेंट्स को बदल दिया जाता है जो वातावरण के लिए “कम खतरनाक” और “कम हानिकारक” होते हैं।
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् (CSIR) ने ग्रीन पटाखों की तीन व्यापक श्रेणियां SWAS, SAFAL और STAR विकसित की हैं। ये तीन ग्रीन क्रैकर्स हैं:
SWAS (सेफ वॉटर रिलीजर): इसमें पानी की एक छोटी पॉकेट होती है जो पटाखा फोड़ने पर वाष्प के रूप में निकलती है। इससे धूलकण दब जाती है।
STAR (सेफ थर्माइट क्रैकर): इसमें पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर शामिल नहीं है, और कम ध्वनि प्रदूषण फैलाता है और कम पार्टिकल्स उत्सर्जित करता है।
SAFAL (सेफ मिनिमम एल्यूमीनियम): इसमें एल्यूमीनियम का न्यूनतम उपयोग होता है, और इसके स्थान पर मैग्नीशियम का उपयोग किया जाता है। यह भी पारंपरिक पटाखों की तुलना में कम शोर करता है।