छत्रपति शिवाजी की “जगदंबा” तलवार ब्रिटेन से लाने का प्रयास
महाराष्ट्र सरकार ने 10 नवंबर को घोषणा की कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज की तलवार को लंदन से भारत वापस लाने के लिए प्रयासरत्त है। राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री ने कहा कि मराठा राजा शिवाजी के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की “जगदंबा” तलवार को वर्ष 2024 तक वापस लाने के लिए राज्य सरकार ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ चर्चा करेगी।
बता दें कि शिवाजी को 6 जून, 1674 को रायगढ़ किले में उनके मराठा साम्राज्य के सम्राट का ताज पहनाया गया था।
इतिहासकार इंद्रजीत सावंत के अनुसार यह तलवार 1875-76 में शिवाजी चतुर्थ ने प्रिंस ऑफ़ वेल्स एडवर्ड (जो बाद में किंग एडवर्ड सप्तम कहलाये) को भेंट दी थी। यह तलवार वर्तमान में लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में रॉयल कलेक्शन ट्रस्ट का हिस्सा है।
हालांकि रॉयल संग्रह सूची में इसे राजे शिवाजी चतुर्थ के उपहार के रूप में उल्लेख किया गया है, लेकिन कुछ इतिहासकार उपहार देने के तर्क को स्वीकार नहीं मानते हैं क्योंकि कोल्हापुर के राजा शिवाजी चतुर्थ उस समय मुश्किल से 11 वर्ष के थे।
एडवर्ड को हथियार जमा करने का शौक था और उसने कोल्हापुर के राजा को एक और तलवार भेंट की थी। उक्त तलवार वर्तमान में कोल्हापुर के महल में रखी हुई है।
इतिहासकारों के मुताबिक शिवाजी के पास भवानी, जगदंबा और तुलजा (Bhawani, Jagdamba and Tulja) नाम से तीन तलवारें थीं। “भवानी” तलवार, जो अब सतारा में है, का भी उपयोग छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा किया गया था।