कंटीन्यूअसली ऑपरेटिंग रेफरेंस स्टेशन (CORS)

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने अत्याधुनिक राष्ट्रीय सर्वेक्षण नेटवर्क (National Survey Network) लॉन्च किया।

राष्ट्रव्यापी “कंटीन्यूअसली ऑपरेटिंग रेफरेंस स्टेशन” (Continuously Operating Reference Station: CORS) नेटवर्क का संचालन भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey of India) द्वारा किया जाएगा।

भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने पूरे भारत में 1,000 से अधिक CORS स्टेशन स्थापित किए हैं।

भू-स्थानिक क्षेत्र के अलावा, CORS आधारित सटीक सेवाएं कृषि, खनन, निर्माण, परिवहन और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में ऑटो नेविगेशन और मशीन नियंत्रण-आधारित समाधानों को भी बढ़ावा देंगी।

CORS डेटा विभिन्न वैज्ञानिक अध्ययनों जैसे ऊपरी वायुमंडल और अंतरिक्ष मौसम अध्ययन, मौसम विज्ञान और मौसम पूर्वानुमान, प्लेट गति और टेक्टोनिक अध्ययन, भूकंप विज्ञान और जल विज्ञान आदि में भी सहायता करेगा।

error: Content is protected !!