न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट के लिए शिखर सम्मेलन

फ्रांस ने 22 और 23 जून 2023 को 300 से अधिक उच्च-स्तरीय प्रतिभागियों, राष्ट्र प्रमुखों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और सिविल सोसाइटी और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों की मेजबानी की।

शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एक नयी  वित्तीय प्रणाली के लिए आधार तैयार करना था जो 21वीं सदी की आम चुनौतियों, जैसे असमानताओं और जलवायु परिवर्तन से लड़ सके और जैव विविधता की रक्षा कर सके।

न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट (New Global Financing Pact) के लिए शिखर सम्मेलन का उद्देश्य कम आय वाले देशों के लिए संकट काल में वित्तपोषण को बढ़ावा देना और उनके ऋण बोझ को कम करना, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की वित्तीय प्रणालियों में सुधार करना और  जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए धन जारी करना है।

बैठक के समापन वक्तव्य के अनुसार, विकसित देशों ने अब 2021 में घोषित अपने स्पेशल ड्रइंग राइट्स (SDR) के 100 अरब डॉलर विकासशील देशों को हस्तांतरित करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। SDR अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा रखी गई मुद्रा तक पहुंच प्रदान करते हैं जिसे धन के बदले बदला जा सकता है।

error: Content is protected !!