केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘विज्ञान धारा’ योजना को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अगस्त, 2024 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की तीन अम्ब्रेला योजनाओं को जारी रखने की मंजूरी दी। इन योजनाओं को अब ‘विज्ञान धारा’ (Vigyan Dhara) नामक सेंट्रल सेक्टर स्कीम में मिला दिया गया है।
15वें वित्त आयोग की अवधि 2021-22 से 2025-26 के दौरान विज्ञान धारा योजना के लिए प्रस्तावित परिव्यय 10,579 करोड़ रुपये है।
इस योजना में 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए इंटर्नशिप और स्नातक और स्नातकोत्तर पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरेट अनुसंधान के लिए फेलोशिप शामिल होगी।
यह अत्याधुनिक शोध और फेलोशिप में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के अवसर भी प्रदान करेगा।
इस योजना के तीन व्यापक घटक हैं: विज्ञान और प्रौद्योगिकी (S&T) संस्थागत और मानव क्षमता निर्माण, अनुसंधान-विकास और नवाचार, प्रौद्योगिकी विकास और उपयोग।