जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना
आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (PMKSY-AIBP) के तहत उत्तराखंड की जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना (Jamrani Dam Multipurpose Project) को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। PMKSY-AIBP जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की योजना है।
जमरानी बांध के बारे में
इस परियोजना में उत्तराखंड के नैनीताल जिले में राम गंगा नदी की सहायक नदी गोला नदी (Gaula River) पर जमरानी गांव के पास एक बांध का निर्माण किया जाना है।
यह बांध मौजूदा गोला बैराज को अपनी 40.5 किमी लंबी नहर प्रणाली और 244 किमी लंबी नहर प्रणाली के माध्यम से जल उपलब्ध कराएगा। इस बैराज का निर्माण 1981 में पूरा हुआ था।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) वर्ष 2015-16 के दौरान शुरू की गई थी।
इसका उद्देश्य खेत में पानी पहुँचाना और सुनिश्चित सिंचाई के तहत खेती योग्य क्षेत्र का विस्तार करना, खेत में पानी के उपयोग की दक्षता में सुधार करना, टिकाऊ जल संरक्षण प्रथाओं को शुरू करना आदि हैं।
भारत सरकार ने 2021-26 के दौरान 93,068.56 करोड़ रुपये (37,454 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता) के समग्र परिव्यय के साथ PMKSY के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है।
PMKSY का त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (AIBP) घटक बड़ी और मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से सिंचाई क्षमता के निर्माण के लिए है।