सितवे बंदरगाह के लिए प्रथम मालवाहक जहाज को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर ने 4 मई को म्यांमार के रखिने राज्य में सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता से MV-ITT LION (V-273) को  झंडी दिखाकर रवाना किया।

भारत में मिजोरम राज्य के साथ म्यांमार में सितवे बंदरगाह को जोड़ने वाली कलादान नदी पर मल्टीमॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (KMTTP) निर्माण और उसके संचालन के लिए भारत और म्यांमार के बीच हुए एक समझौते के तहत सितवे पोर्ट को विकसित किया गया है।

बंदरगाह एक अंतर्देशीय जलमार्ग के माध्यम से म्यांमार में पलेटवा से और सड़क के माध्यम से मिजोरम में पलेटवा से ज़ोरिनपुई से जुड़ता है। एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद KMTTP सितवे बंदरगाह के माध्यम से भारत के पूर्वी तट से उत्तर-पूर्वी राज्यों तक ये एक वैकल्पिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

ये पोर्ट पूरे म्यांमार, विशेष रूप से रखिने राज्य से व्यापार और आने-जाने के लिए नए अवसरों को खोलेगा और दोनों देशों के बीच एक बडे़ क्षेत्र में व्यापार और वाणिज्य को और बढ़ाएगा।

यह पोर्ट कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (केएमटीटीपी) के भाग के रूप में भारत सरकार की अनुदान सहायता से बनाया गया है।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने एक परियोजना विकास सलाहकार के रूप में पोर्ट और इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट घटकों के कार्य के कार्यान्वयन के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

error: Content is protected !!