कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया
कुवैत ने 22 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर (Order of Mubarak Al Kabeer) प्रदान किया है। यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान था।
ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर
ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है। इसे मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है।
यह पुरस्कार पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश तथा यूनाइटेड किंगडम के प्रिंस चार्ल्स जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है।
पिछले 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा
श्री मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर थे। यह पिछले 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। 1981 में इंदिरा गांधी के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के बीच 22 दिसंबर को पहली द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें दोनों देशों ने अपने संबंधों को “रणनीतिक साझेदारी” में अपग्रेड क्या और संकेत दिया कि व्यापार और रक्षा सहयोग उनके संबंधों के प्रमुख स्तंभ होंगे।