स्पेस मैत्री (MAITRI) मिशन
स्पेस मशीन कंपनी (ऑस्ट्रेलिया) ने अपने दूसरे ऑप्टिमस अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने के लिए न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के साथ एक लॉन्च सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह अब तक का सबसे बड़ा ऑस्ट्रेलियाई-डिजाइन और निर्मित अंतरिक्ष यान है।
NSIL अंतरिक्ष विभाग के तहत भारत सरकार की कंपनी है और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की वाणिज्यिक शाखा है।
इस मिशन को स्पेस मैत्री/MAITRI (Mission for Australia-India’s Technology, Research and Innovation) नाम दिया गया है।
इस अंतरिक्ष यान को 2026 में NSIL के लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) से लॉन्च किया जाएगा।
450 किलोग्राम वजनी ऑप्टिमस अंतरिक्ष यान ऑस्ट्रेलिया-भारत अंतरिक्ष सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह मिशन दोनों देशों के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है।