साइबर कमांडो प्रशिक्षण
IIT- मद्रास प्रवर्तक (IIT- Madras Pravartak) ने पुलिस के लिए साइबर कमांडो प्रशिक्षण (cyber commandos training) शुरू किया है। छह महीने का यह कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक पहल है और यह विशेष साइबर प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह कार्यक्रम पूरे देश में कानून लागू करने वाले फोर्स के लिए है।
मौजूदा साइबर अपराध प्रकोष्ठ साइबर अपराधों की जांच और अभियोजन जैसे प्रतिक्रियात्मक उपायों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वहीं कमांडो एक सक्रिय बल होंगे।
प्रतिभागी सीखेंगे कि साइबर हमलों का सक्रिय रूप से पता कैसे लगाया जाए और बचाव विकसित करने के लिए फोरेंसिक तकनीकों का उपयोग कैसे किया जाए।
इस पाठ्यक्रम का 70% व्यावहारिक और 30% सिद्धांत होगा।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के अनुसार, 2024 तक 50 बिलियन इंटरनेट से जुड़े उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी संरचनाएं होंगी जिन्हें अच्छी तरह से संरक्षित करने की आवश्यकता है। साइबर कमांडो प्रशिक्षण इस दिशा में उपयोगी सिद्ध होगा।
बता दें कि I4C की स्थापना केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर अपराध से समन्वित और व्यापक तरीके से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक ढांचा और इकोसिस्टम प्रदान करने के लिए की थी।
IITM प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन कंपनी अधिनियम के तहत सेक्शन 8 कंपनी है।