भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो लाइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2024 को देश भर में कई मेट्रो परियोजनाओं का अनावरण किया, जिसमें कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो लाइन (India’s first underwater metro) भी शामिल है।

कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान – एस्प्लेनेड मेट्रो खंड में भारत की पहली अंडरवाटर ट्रांसपोर्टेशन टनेल है। दो स्टेशनों – हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है।  हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है।

बता दें कि इस सेक्शन में हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है।  

कोलकाता की अंडरवॉटर मेट्रो ट्रांसपोर्टेशन का निर्माण हुगली नदी के नीचे किया गया है। 16.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर सॉल्ट लेक शहर से जोड़ती है। 10.8 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है।  

error: Content is protected !!