द फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2023

विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) ने  हाल में “द फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2023” (The Future of Jobs Report 2023) जारी की है।  इस रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि अगले पांच वर्षों में लगभग एक चौथाई रोजगार (23%)  के स्वरूप में बदलाव आएगा।

यह बदलाव रोजगार में 10.2% की वृद्धि और 12.3% की गिरावट के माध्यम से होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट के लिए सर्वेक्षण की गई 803 कंपनियों के अनुमानों के अनुसार, मौजूदा 673 मिलियन नौकरियों में से नियोक्ता 69 मिलियन नई नौकरियां सृजित होने का अनुमान लगा रहे हैं जबकि 83 मिलियन के समाप्त होने का अनुमान लगा रहे हैं। इस तरह 14 मिलियन नौकरियों की शुद्ध हानि होगी जो वर्तमान रोजगार का 2% है।

विश्व आर्थिक मंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजगार  में बदलाव के 23% वैश्विक औसत की तुलना में भारत में 22% का बदलाव होगा

61% भारतीय कंपनियां सोचती हैं कि ESG (एनवायर्नमेंटल, सोशल और गवर्नेंस) मानकों के व्यापक उपयोग से रोजगार में वृद्धि होगी। इसके बाद नई तकनीकों को अपनाने  (59%) और डिजिटल पहुंच को व्यापक बनाने (55%) से रोजगार में वृद्धि होगी ।

error: Content is protected !!