पिच ब्लैक अभ्यास 2024

भारतीय वायु सेना (IAF) की एक टुकड़ी 11 जुलाई को द्विवार्षिक, बहुराष्ट्रीय अभ्यास पिच ब्लैक 2024 (Exercise Pitch Black 2024) में भाग लेने के लिए डार्विन में रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स (RAAF) बेस पर उतरी।

यह अभ्यास 12 जुलाई से 02 अगस्त तक आयोजित किया जाना है।

यह अभ्यास अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने और अनुभव वृद्धि को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से बड़े फोर्स की तैनाती वाले युद्ध पर केंद्रित है।

इस अभ्यास को “पिच ब्लैक” नाम बड़े निर्जन क्षेत्रों में रात के समय उड़ान भरने पर जोर देने से लिया गया था।

पिच ब्लैकअभ्यास के 43 साल के इतिहास में यह संस्करण सबसे बड़ा होने वाला है, जिसमें 20 देश भाग ले रहे हैं।

भारतीय वायु सेना (IAF) ने इससे पहले पिच ब्लैक के 2018 और 2022 संस्करणों में भाग लिया है।

error: Content is protected !!