अभ्यास खंजर (Exercise KHANJAR)
भारत-किर्गिस्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर (Exercise KHANJAR) का 11वां संस्करण हिमाचल प्रदेश के बकलोह में विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल में शुरू हुआ।
यह अभ्यास 22 जनवरी से 3 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। यह दोनों देशों में एक-एक करके आयोजित होने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है।
भारतीय सेना की टुकड़ी में 20 कर्मी शामिल हैं, जिसका प्रतिनिधित्व पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के सैनिक कर रहे हैं और किर्गिस्तान की टुकड़ी में 20 कर्मी शामिल हैं, जिसका प्रतिनिधित्व स्कॉर्पियन ब्रिगेड कर रही हैं।
इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत आतंकवाद और विशेष बलों के संचालन में अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है।
यह अभ्यास अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद तथा चरमपंथ की साझी समस्याओं का समाधान करते हुए दोनों पक्षों को रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगा। इस अभ्यास से साझे सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के अतिरिक्त अत्याधुनिक स्वदेशी रक्षा उपकरणों की क्षमताओं को दिखाने का अवसर भी मिलेगा।