CSIR ने लॉन्च किया SVASTIK कार्यक्रम

CSIR-राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NIScPR) ने राष्ट्रीय पहल SVASTIK (साइंटिफिकली वैलिटेडेड सोसाइटल ट्रेडिशनल नॉलेज) शुरू की है।

इसे गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, हरियाणा में पारंपरिक ज्ञान के संचार और प्रसार  पर दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (CDTK-2024) के दौरान लॉन्च किया गया था।

SVASTIK का उद्देश्य भारत के वैज्ञानिक रूप से मान्य पारंपरिक ज्ञान को समाज में प्रसारित करना है।

यह सदियों पुराना पारंपरिक ज्ञान है जो अनेक भारतीय प्राचीन पांडुलिपियों में या मौखिक संचरण के रूप में दर्ज है, अभी भी अज्ञात और अप्रयुक्त है, लेकिन यह ज्ञान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में महत्व रखता है। Scientifically Validated Societal Traditional Knowledge

error: Content is protected !!