“लीप अहेड” पहल
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने लीप अहेड पहल (LEAP AHEAD initiative) शुरू की है। इसका उद्देश्य पूरे भारत में तकनीकी स्टार्टअप की सफलता का समर्थन करना और उसमें तेजी लाना है।
यह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) और द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TiE) दिल्ली-एनसीआर का संयुक्त सहयोग है।
यह पहल उन तकनीकी स्टार्टअप्स के लिए गेम-चेंजर साबित होगी जो स्केलिंग चरण, विकास चरण, उत्पाद विविधीकरण या नए भौगोलिक स्थानों में विस्तार की योजना बना रहे हैं।
वे 1 करोड़ रुपये तक की फंडिंग सहायता और एक व्यापक तीन महीने के मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से लाभान्वित हो सकते हैं। यह पहल स्टार्टअप्स को उनके उत्पाद को बाजार के लिए उपयुक्त बनाने, ग्राहक वर्गों की पहचान करने, हैकिंग रणनीतियों, व्यापार अनुपालन, नेतृत्व भर्ती और धन जुटाने में सक्षम बनाएगी।
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI)
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक संगठन है। यह सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने, तकनीकी स्टार्टअप इकोसिस्टम का पोषण करने और IT/ITES उद्योग के प्रसार के लिए काम कर रहा है।