ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत का पहला ग्रीन स्टील ब्रांड KALYANI FeRRESTA लॉन्च किया
इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 20 दिसंबर को नई दिल्ली में भारत का पहला ग्रीन स्टील ब्रांड-कल्याणी फेरेस्टा (KALYANI FeRRESTA) लॉन्च किया।
अपनी तरह के इस पहले स्टील का निर्माण पुणे स्थित स्टील कंपनी, कल्याणी समूह द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का उपयोग करके किया गया है, जिससे पर्यावरण में शून्य कार्बन फुटप्रिंट छोड़े गए हैं।
श्री सिंधिया ने विश्वास व्यक्त किया कि अब से कई देश ग्रीन स्टील (Green Steel) निर्माण और उद्योग को डीकार्बोनाइज करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए भारत से प्रेरणा लेंगे।
सरकार ग्रीन स्टील/हरित इस्पात निर्माण को बढ़ावा दे रही है और उद्योग द्वारा शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए राष्ट्रीय इस्पात नीति लागू की गई है।