वर्ल्ड क्राफ्ट कॉउंसिल श्रीनगर को ‘विश्व शिल्प शहर’ का दर्जा दिया
विश्व शिल्प परिषद (World Craft Council: WCC) ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को ‘विश्व शिल्प शहर’ (World Craft City) का दर्जा दिया गया है। ऐसा दर्जा प्राप्त करने वाला श्रीनगर चौथा भारतीय शहर है।
जयपुर, मलप्पुरम और मैसूर अन्य भारतीय शहर हैं जिन्हें पहले विश्व शिल्प शहरों के रूप में मान्यता दी गई है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 2021 में श्रीनगर को विश्व शिल्प शहर के रूप में मान्यता देने के साथ-साथ यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क के रूप में मान्यता देने के लिए आवेदन किया था।
अब तक, श्रीनगर और उसके उपनगरों में शिल्प कौशल के कम से कम 10 अलग-अलग रूप मौजूद हैं, जिनमें पेपर-मैचे, अखरोट की लकड़ी की नक्काशी (walnut wood carving), कालीन, सोज़नी कढ़ाई (Sozni embroidery) और पश्मीना और कानी शॉल (Kani shawls) शामिल हैं।
बता दें कि 2021 में, श्रीनगर ने शिल्प और लोक कला के तहत यूनेस्को क्रिएटिव सिटी का खिताब भी अर्जित किया था अर्थात इसे यूनेस्को सिटी ऑफ़ क्राफ्ट एंड फोक आर्ट्स में शामिल किया गया था।