स्पेशल 301 रिपोर्ट 2024 रिपोर्ट

संयुक्त राज्य अमेरिका ने IP (बौद्धिक संपदा) सुरक्षा और प्रवर्तन से संबंधित कथित समस्याओं के लिए एक बार फिर भारत को चीन, रूस, वेनेजुएला और तीन अन्य देशों के साथ देशों की ‘प्राथमिकता निगरानी सूची’ (priority watch list) में शामिल किया है।

स्पेशल 301 रिपोर्ट 2024 रिपोर्ट अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) ने जारी की है। यूएसटीआर (USTR) हर साल स्पेशल 301 रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें इसके साथ व्यापार करने वाले विभिन्न देशों में बौद्धिक सम्पदा  सुरक्षा और प्रवर्तन व्यवस्था की स्थिति पर प्रकाश डाला जाता है।

भारत कई वर्षों से देशों की ‘प्राथमिकता निगरानी’ सूची में रहा है, जो USTR  कार्यालय के अनुसार, इंगित करता है कि IP पर निर्भर अमेरिकियों के लिए ऐसे देशों में IP सुरक्षा, प्रवर्तन, या बाजार पहुंच से संबंधित गंभीर समस्याएं मौजूद हैं।

error: Content is protected !!