दक्षिण कोरिया आधिकारिक तौर पर “सुपर-एज्ड” सोसाइटी की श्रेणी में प्रवेश किया

24 दिसंबर 2024 को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण कोरिया अब आधिकारिक तौर पर “सुपर-एज्ड” सोसाइटी की श्रेणी में प्रवेश कर गया है। वहां 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्ति उसकी कुल आबादी का पाँचवाँ हिस्सा हो गया है।

दक्षिण कोरिया के आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि देश में 10.24 मिलियन लोग अब 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, जो दक्षिण कोरिया की कुल 51 मिलियन आबादी का 20 प्रतिशत है।

आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इस आयु वर्ग की महिलाओं की संख्या देश की कुल महिला आबादी का लगभग 22 प्रतिशत है, जबकि 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुषों की संख्या कुल पुरुष आबादी का लगभग 18 प्रतिशत है। दक्षिण कोरिया में इस आयु वर्ग में पिछले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने जिन देशों की कुल आबादी में 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों की आबादी 7 प्रतिशत से अधिक है उन्हें “वृद्ध होते समाज” (aging society), 14 प्रतिशत से अधिक है उन्हें “वृद्ध समाज” (aged societ) और 20 प्रतिशत से अधिक है उन्हें “अधिक-वृद्ध” (super-aged) सोसाइटी या देश के रूप में वर्गीकृत किया है। 

error: Content is protected !!