ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम (GTTP) के लिए SOP
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने नई दिल्ली में ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम (Green Tug Transition Program: GTTP) के लिए आधिकारिक तौर पर SOP लॉन्च किया।
यह पहल पारंपरिक ईंधन आधारित हार्बर टग से ग्रीन और अधिक सस्टेनेबल विकल्पों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित है। यह पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी और इसके समुद्री क्षेत्र की उन्नति के लिए भारत की प्रतिबद्धता की दिशा में एक बड़ा कदम है।
बता दें कि हार्बर टग एक प्रकार का जहाज होता है जिसे विशेष रूप से बंदरगाह के भीतर अन्य जहाजों या फ्लोटिंग उपकरणों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रैक्टिसेज के दौरान आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम (GTTP) ‘पंच कर्म संकल्प’ के तहत एक प्रमुख पहल है। इस कार्यक्रम की घोषणा 22 मई, 2023 को की गई थी।
GTTP को भारत के बड़े बंदरगाहों में संचालित पारंपरिक ईंधन-आधारित हार्बर टग को फेज्ड तरीके से समाप्त करने और उन्हें स्वच्छ और अधिक टिकाऊ वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले ग्रीन टग से बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
2020 में प्रधान मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया मैरीटाइम इंडिया विज़न 2030 (MIV 2030), भारत के समुद्री क्षेत्र में प्रगति के लिए प्रमुख रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करता है, जिसका लक्ष्य इसे सुरक्षा, स्थिरता और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी में वैश्विक नेता बनाना है। इस विज़न में महत्वाकांक्षी लक्ष्य शामिल हैं जैसे कि प्रत्येक प्रमुख बंदरगाह की बिजली की मांग का 60% नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त करना और 2030 तक प्रति टन कार्गो में कार्बन उत्सर्जन में 30% की कमी हासिल करना। ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम इसी का हिस्सा है।