सित्विनी राबुका बने फिजी के नए प्रधानमंत्री
सित्विनी राबुका (Sitiveni Rabuka) दूसरी बार फिजी (Fiji) के प्रधान मंत्री बने हैं। इसके साथ ही फ्रैंक बैनिमारामा के 16 वर्षों का शासन का अंत हो गया है। आम चुनाव में किसी भी दल को बहुमत प्राप्त नहीं हुआ था जिस वजह से अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।
फिजी की सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी (सोडेलपा) और राबुका के पीपुल्स एलायंस और नेशनल फेडरेशन पार्टी के गठबंधन में शामिल होने के बाद राबुका का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया।
सीतवेनी राबुका के गठबंधन के पास संसद में 29 सीटें हैं।
फ्रैंक बैनिमारामा वर्ष 2006 में सैन्य तख्तापलट के एक साल बाद शासन पर काबिज हुए थे।
सित्विनी राबुका भी सैन्य कमांडर रह चुके हैं और वे खुद भी सैन्य तख्तापलट कर चुके हैं और वर्ष 1992 से 1999 के बीच फिजी के प्रधानमंत्री रह चुके है।
फिजी सर्वाधिक आबादी वाला और सर्वाधिक समृद्ध प्रशांत द्वीद्वीपीय राष्ट्रों में से एक है। बैनिमारामा के शासनकाल में वह चीन के करीब हो गया है। हालाँकि श्री राबुका ने पारंपरिक सहयोगियों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मित्रता बढ़ाने का संकेत दिया है।