IIT बॉम्बे की शून्य (SHUNYA) टीम ने सोलर डेकाथलॉन बिल्ड चैलेंज में दूसरा स्थान हासिल किया

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे (IIT: Bombay) बॉम्बे की शून्य/SHUNYA  (Sustainable Housing for Urbanizing Nation by its Young Aspirants) टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका में सोलर डेकाथलॉन बिल्ड चैलेंज (Solar Decathlon Build Challenge) में मुंबई के गर्म और उमस जलवायु में वायु गुणवत्ता चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिज़ाइन किए गए अपने इनोवेशन जीरो एनर्जी हाउस के लिए दूसरा स्थान हासिल किया।

SHUNYA एक सस्टेनेबल भविष्य के निर्माण के लिए काम कर रहे IIT बॉम्बे की छात्र-संचालित तकनीकी टीम है।

यह दुनिया भर की 32 टीमों में से इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र टीम थी।

टीम द्वारा विकसित घर में एडवांस्ड इन-हाउस ऑटोमेशन सिस्टम के साथ 14 किलोवाट का सोलर पीवी प्लांट है। ऑटोमेशन सिस्टम विशेष रूप से तटीय क्षेत्रों की जलवायु परिस्थितियों के लिए डिज़ाइन किए गए इन-हाउस विकसित डीह्यूमिडिफायर सिस्टम को नियंत्रित करता है।  

error: Content is protected !!