मतुआ धर्म महा मेला 2023 का आयोजन
पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना जिले के श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी में “मतुआ धर्म महा मेला” का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
श्रीधाम ठाकुरनगर में आयोजित मेला; धार्मिक दिव्यता, विविधता में सामंजस्य और शांति के अनुभव से भरा है। अखिल भारतीय मतुआ महासंघ द्वारा मेले का आयोजन 19 मार्च से 25 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है।
बता दें कि हरिचंद ठाकुर ने स्वतंत्रता-पूर्व युग के दौरान अविभाजित बंगाल में उत्पीड़ित, दलित और वंचित व्यक्तियों की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उनके द्वारा शुरू किया गया सामाजिक और धार्मिक आंदोलन 1860 में ओराकांडी (अब बांग्लादेश में) से उत्पन्न हुआ और मतुआ धर्म (Matua Dharma) के गठन का कारण बना।