SAGAR SAMRIDDHI: ऑनलाइन ड्रेजिंग निगरानी प्रणाली ‘सागर समृद्धि’ का शुभारंभ
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग (एमओपीएसडब्ल्यू) मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंत्रालय की ‘अपशिष्ट से संपदा’ पहल में तेजी लाने के लिए ऑनलाइन ड्रेजिंग निगरानी प्रणाली ‘सागर समृद्धि (SAGAR SAMRIDDHI) का शुभारंभ किया।
इस प्रणाली का विकास पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की तकनीकी शाखा राष्ट्रीय बंदरगाह जलमार्ग एवं तट प्रौद्योगिकी केंद्र (NTCPWC) द्वारा किया गया है।
नई प्रौद्योगिकी से ड्राफ्ट एंड लोडिंग मॉनिटर (DLM) प्रणाली की पुरानी प्रणाली के मुकाबले उल्लेखनीय सुधार आएगी है।
यह प्रणाली कई इनपुट रिपोर्ट जैसे दैनिक ड्रेजिंग रिपोर्ट, ड्रेजिंग से पहले और बाद के सर्वेक्षण डेटा को प्रोसेस करने और रीयल टाइम ड्रेजिंग रिपोर्ट तैयार करने के बीच समन्वय लाएगी।
‘सागर समृद्धि’ निगरानी प्रणाली दैनिक और मासिक प्रगति विज़ुअलाइज़ेशन, ड्रेजर निष्पादन और डाउनटाइम निगरानी, लोडिंग, अनलोडिंग और निष्क्रिय समय के स्नैपशॉट के साथ इजी लोकेशन ट्रैक डेटा में भी सक्षम बनाएगी।