BS-6 स्टेज II ‘इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल’ का दुनिया का पहला प्रोटोटाइप लॉन्च किया गया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा विकसित BS 6 स्टेज II ‘इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल’ (Electrified Flex Fuel Vehicle) का दुनिया का पहला प्रोटोटाइप लॉन्च किया।

यह इनोवेटिव वाहन इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है और इसे भारत के कड़े उत्सर्जन मानकों का पालन करने के लिए इंजीनियर किया गया है, जो इसे विश्व स्तर पर पहला BS 6 (स्टेज II) विद्युतीकृत फ्लेक्स ईंधन वाहन प्रोटोटाइप बनाता है।

यह कार 100 प्रतिशत इथेनॉल (E100) पर चलती है। यह अपनी दूरी का 40 प्रतिशत इथेनॉल पर और शेष 60 प्रतिशत इलेक्ट्रिक पर तय कर सकती है, पेट्रोल इंजन बंद होने पर।

वैसे, फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले भी पेश किया जा चुका है, और टोयोटा ने पिछले साल अपने कोरोला का फ्लेक्स-फ्यूल संस्करण लॉन्च किया था, लेकिन यह भारत के BS-VI उत्सर्जन मानकों के अनुरूप पहला फ्लेक्स-फ्यूल वाहन है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री के अनुसार इथेनॉल एक स्वदेशी, पर्यावरण-अनुकूल और नवीकरणीय ईंधन है, जो भारत के लिए आशाजनक संभावनाएं रखता है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की नुमालीगढ़ रिफाइनरी (असम) में बांस का उपयोग बायो इथेनॉल के निर्माण के लिए किया जा रहा है।

error: Content is protected !!