फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पीएम किसान मोबाइल ऐप लांच

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 22 जून को “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल ऐप लांच किया।

फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल

इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना OTP या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर e-KYC पूरा कर सकता है और 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर e-KYC करने में मदद कर सकता हैं।

अब पीएम किसान पोर्टल पर आधार सत्यापन व बैंक खाता विवरण अपडेशन से संबंधित कठिनाइयों का डिजिटल पब्लिक गुड्स के प्रभावी उपयोग से समाधान हो गया।

भारत सरकार ने e-KYC को अनिवार्य रूप से पूरा करने की आवश्यकता समझते हुए, किसानों का e-KYC करने का अधिकार राज्य सरकारों के अधिकारियों भी दिया है, जिससे हरेक अधिकारी 500 किसानों हेतु e-KYC प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है।

पीएम-किसान (PM Kisan) केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो भूमि धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी।

पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में एक है जिसमें किसानों को आधारकार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रु. सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे हस्तांतरित की जाती है।

वर्ष 2019 में इस योजना में संशोधन कर सभी भूधारक किसानों (भले ही उनकी पास कितनी भी जमीन हो) को इस योजना का लाभार्थी माना गया।

error: Content is protected !!