केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उल्लास मेले का उद्घाटन किया   

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 6 फ़रवरी को राष्ट्रीय बाल भवन, नई दिल्ली में दो दिवसीय उल्लास मेले (ULLAS Mela) का उद्घाटन किया।

2030 तक 100% साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, भारत सरकार वित्त वर्ष 2022-2027 की अवधि के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम या न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम नामक एक केंद्र प्रायोजित अभिनव योजना लागू कर रही है।

यह योजना “उल्लास” के नाम से जानी जाती है: समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ (Understanding of Lifelong Learning for All in Society) । इसका आदर्श वाक्य है “जन-जन साक्षर” को कायम रखना।

यह योजना 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी गैर-साक्षरों पर लक्षित है।

यह योजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप, उन वयस्कों (15 वर्ष और उससे अधिक आयु) को टारगेट करती है जो स्कूल नहीं जा सकते या औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते।

यह डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, पर्यावरण साक्षरता, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल के माध्यम से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (FLN) प्रदान करने पर केंद्रित है।

error: Content is protected !!