डिजिटल आपराधिक मामला प्रबंधन प्रणाली (CCMS) और ‘संकलन’ ऐप का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री ने नई दिल्ली में नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) द्वारा डिजाइन की गई एक यूनिक डिजिटल आपराधिक मामला प्रबंधन प्रणाली (CCMS) का उद्घाटन किया।  

नई CCMS प्रणाली NIA को आतंकवाद और संगठित अपराध के मामलों में बेहतर तालमेल करने में सक्षम बनाएगी जिससे न्याय व्यवस्था में सुधार आएगा।

CCMS के विशेष प्रकार के नए वर्जन को NIA ने उपयोग करने वालों के अनुकूल, आसानी से तैनात होने वाले एवं कस्टमाइज करने लायक ब्राउज़र आधारित सॉफ्टवेयर के रूप में विकसित किया है.

गृह मंत्री ने एक मोबाइल ऐप ‘संकलन’ भी लॉन्च किया – जो राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा नए क्रिमिनल लॉ  का एक संग्रह है।

 यह ऐप एक कॉम्प्रिहेन्सिव गाइड के रूप में कार्य करेगा, जो पुराने और नए कानूनी प्रावधानों की विस्तार से तुलना करने में सक्षम है। देश की विविध प्रकार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, ‘संकलन’ ऐप को ऑफ़लाइन मोड में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है .

इसकी उपलब्धता सुदूर इलाकों में भी सुनिश्चित की गई है, ताकि सभी हितधारकों को हर समय वांछित जानकारी प्राप्त हो सके।

‘संकलन’ ऐप, गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा और एप्लिकेशन का डेस्कटॉप वर्ज़न, गृह मंत्रालय व राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। 

error: Content is protected !!