बहुउद्देश्यीय पोत ‘समर्थक’

भारतीय नौसेना के लिए L&T शिपयार्ड द्वारा निर्मित दो ‘बहुउद्देश्यीय पोत परियोजना’ (Multi Purpose Vessel projects) का पहला जहाज 14 अक्टूबर 24 को L&T, कट्टुपल्ली में लॉन्च किया गया।

इस जहाज का नाम ‘समर्थक’ (Samarthak) रखा गया है। रक्षा मंत्रालय और L&T शिपयार्ड के बीच 25 मार्च 2022 को दो बहुउद्देशीय पोत बनाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

ये बहुउद्देशीय पोत जहाजों को खींचने, विभिन्न लक्ष्यों को लॉन्च करने और पुनर्प्राप्त करने, मानव रहित स्वायत्त वाहनों को संचालित करने और विकास के तहत विभिन्न स्वदेशी हथियारों और सेंसर के लिए एक परीक्षण मंच के रूप में कार्य करने में सक्षम होंगे। बहुउद्देशीय पोत 15 नॉटिकल मील की अधिकतम गति प्राप्त कर सकते हैं और ये 106 मीटर लंबे और 16.8 मीटर चौड़े हैं।

error: Content is protected !!