शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य
भारत सरकार ने मंडी जिले (हिमाचल प्रदेश) में स्थित शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य (Shikari Devi Wildlife Sanctuary) के आसपास के क्षेत्रों को पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र (इको-सेंसिटिव जोन-ESZ) के रूप में नामित किया है, ताकि आसपास के संरक्षित क्षेत्रों पर शहरीकरण और विकासात्मक गतिविधियों के प्रभाव को कम किया जा सके।
राज्य सरकार के प्रस्तावों और सिफारिशों के आधार पर, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत ESZ को अधिसूचित किया, ताकि निर्दिष्ट क्षेत्रों में कृषि को छोड़कर मानव जनित अन्य गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जा सके।
शिकारी देवी अभयारण्य, जो 29.94 वर्ग किलोमीटर में फैला है, क्षेत्र में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयास के रूप में 1962 में अस्तित्व में आया। ईएसजेड में नाचन वन प्रभाग और करसोग वन प्रभाग के 43 गांव शामिल हैं।
निर्दिष्ट इको-सेंसिटिव जोन अभयारण्य के चारों ओर 50 मीटर से 2 किमी तक परिभाषित किया गया है।
ESZ घोषित करने का उद्देश्य विशेष पारिस्थितिकी तंत्र, जैसे संरक्षित क्षेत्र या अन्य प्राकृतिक स्थलों के लिए किसी प्रकार का “शॉक एब्जॉर्बर” बनाना है और इसका उद्देश्य उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों से कम सुरक्षा वाले क्षेत्रों में ट्रांजीशन जोन के रूप में कार्य करना है।
ESZ निषेधात्मक प्रकृति के बजाय विनियामक प्रकृति के होते हैं, जब तक कि अधिसूचना में आवश्यकतानुसार ऐसा निर्दिष्ट न किया गया हो।
पारिस्थितिक संवेदनशील क्षेत्रों की घोषणा ESZ के भीतर रहने वाले स्थानीय समुदाय के व्यवसाय पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाती है, जिसमें कृषि गतिविधियाँ, घर निर्माण आदि शामिल हैं।