अचंता शरत कमल ITTF के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

स्टार भारतीय पैडलर अचंता शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

चार पुरुष और चार महिलाओं सहित आठ एथलीट एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया से चुने गए हैं और 2022 से 2026 तक चार साल के लिए एथलीट आयोग ( Athletes’ Commission) में काम करेंगे।

बता दें कि शरतको वर्ष 2022 के देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए पहले ही चुना गया है।

error: Content is protected !!