REWARD Programme: भूमि संसाधन विभाग के सचिव ने विश्व बैंक टीम के साथ रिवॉर्ड कार्यक्रम की समीक्षा की
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग (डीओएलआर) के सचिव ने विश्व बैंक की सहायता से संचालित “नवोन्मेषी विकास कार्यक्रम के माध्यम से कृषि अनुकूलता के लिए जल-संभर कायाकल्प (Rejuvenating Watersheds for Agricultural Resilience through Innovative Development : REWARD) कार्यक्रम के कार्यान्वयन सहायता मिशन की समीक्षा की।
REWARD कार्यक्रम: प्रीलिम्स फैक्ट्स
REWARD विश्व बैंक से सहायता प्राप्त एक जल-संभर विकास कार्यक्रम (Watershed development program) है, जिसे 2021 से 2026 तक कार्यान्वित किया जा रहा है।
REWARD कार्यक्रम का विकास उद्देश्य “किसानों की अनुकूलता बढ़ाने और सहभागी राज्यों के चयनित जल-संभरों में वैल्यू चेन की सहायता करने के लिए सुधारे गए जल-संभर प्रबंधन को अपनाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य संस्थानों की क्षमताओं को मजबूत बनाना है।”
इस कार्यक्रम का कार्यान्वयन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग और कर्नाटक तथा ओडिशा राज्यों में आधुनिक जल-संभर प्रथाओं को लागू करने के लिए किया जा रहा है।
केंद्रीय स्तर पर, रिवार्ड कार्यक्रम के दायरे में भूमि संसाधन विभाग द्वारा प्रबंधन, निगरानी, संचार और ज्ञान साझा करने के कार्य शामिल हैं।
गौरतलब है कि रिवार्ड कार्यक्रम के वाटरशेड कॉम्पोनेन्ट पर उत्कृष्टता केंद्र (Centre for Excellence on watershed component), बेंगलुरु में स्थापित किया गया है।