सेबी ने MITRA डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 12 फरवरी को निष्क्रिय या बिना क्लेम वाले म्यूचुअल फंड फोलियो को ट्रैक करने और पुनः प्राप्त करने में निवेशकों की सहायता के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म MITRA पेश किया।

MITRA प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रीवल असिस्टेंट (Mutual Fund Investment Tracing and Retrieval Assistant) का उद्देश्य निवेशकों को भूले हुए म्यूचुअल फंड निवेशों की खोज करने और वर्तमान मानदंडों के अनुसार केवाईसी अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

यह प्लेटफॉर्म उस बढ़ती हुई चिंता को दूर करता है जिसमें निवेशक समय के साथ अपने म्यूचुअल फंड निवेशों का ट्रैक खो देते हैं, कांटेक्ट जानकारी अपडेट नहीं होती है या उनके नाम पर किए गए निवेशों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है।

MITRA निवेशकों को अनदेखे निवेशों या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किए गए किसी भी निवेश की पहचान करने की अनुमति देगा, जिसके लिए वह सही कानूनी दावेदार हो सकता है और उन्हें वर्तमान मानदंडों के अनुसार केवाईसी करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा

error: Content is protected !!