पास्ट रिस्क एंड रिटर्न वेरिफिकेशन एजेंसी (PaRRVA)

पूंजी बाजार विनियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ‘पास्ट रिस्क एंड रिटर्न वेरिफिकेशन एजेंसी (PaRRVA)’ नामक एक परफॉरमेंस वेरिफिकेशन एजेंसी स्थापित करने की घोषणा की है।

PaRRVA इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (IAs), रिसर्च एनालिस्ट्स (RAs) और एल्गोरिथम ट्रेडिंग और बोर्ड द्वारा इन सेवाओं की पेशकश करने की अनुमति वाले व्यक्तियों के लिए रिस्क-रिटर्न मेट्रिक्स का सत्यापन करेगा।

इसका मतलब है, इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (IAs), रिसर्च एनालिस्ट्स (RAs) और एल्गो ट्रेडिंग सर्विस प्रोवाइडर्स इस एजेंसी से सत्यापन की मांग कर सकते हैं। यह ऐसे व्यक्तियों या उनके एजेंटों की सेवाओं के संबंध में रिस्क रिटर्न  मेट्रिक्स को सत्यापित करेगा।

एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (CRA) PaRRVA के रूप में कार्य करेगी, जिसमें एक मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज PaRRVA डेटा सेंटर (PDC) के रूप में कार्य करेगा।

error: Content is protected !!