विचेज ब्रूम (Witches Broom)

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के वैज्ञानिकों ने मटर की फसल को प्रभावित करने वाली “विचेज ब्रूम” (Witches’ Broom) नामक एक नई और संभावित विनाशकारी बीमारी की पहचान की है।

विचेज ब्रूम रोगज़नक़ ‘कैंडिडेटस फाइटोप्लाज्मा एस्टेरिस’ (16SrI) से जुड़ा है।

अमेरिकन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसायटी (APS), जो पौधों में नई बीमारियों को पहचानने वाली अमेरिकी संस्था है,  ने भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा खोज की गई इस नई बीमारी की रिपोर्ट को अपनी प्रतिष्ठित पत्रिका ‘प्लांट डिजीज’ में पहली शोध रिपोर्ट के रूप में मान्यता देकर प्रकाशित किया है।

दुनिया में इस बीमारी की खोज करनेवाले  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक पहले वैज्ञानिक हैं।   

error: Content is protected !!