साइंस बेस्ड टार्गेट्स इनिशिएटिव (SBTi)

साइंस बेस्ड टार्गेट्स इनिशिएटिव (SBTi) के एक हालिया निर्णय, जिसमें SBTi आधारित क्लाइमेट टार्गेट्स वाले व्यावसायिक संगठनों के स्कोप 3 उत्सर्जन के लिए कार्बन ऑफसेटिंग की अनुमति दी गई है, ने विवाद को जन्म दिया है।

अब तक, SBTi बिजनेस हाउसेस द्वारा कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में व्यापक कटौती पर बल देता रहा है और कार्बन ऑफसेट के उपयोग को खारिज करता रहा है। लेकिन हाल ही में, SBTi बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ ने कंपनियों को अपनी सप्लाई चैन से उत्सर्जन को ऑफसेट करने के लिए उपयोग करने की अनुमति देकर अपने नेट जीरो उत्सर्जन मानक में कार्बन क्रेडिट तकनीक का उपयोग करने की अनुमति देने की योजना जारी की।

कंपनियों के सप्लाई चैन यानी आपूर्ति श्रृंखला से ग्रीन हाउस उत्सर्जन को स्कोप 3 उत्सर्जन के रूप में जाना जाता है।

साइंस बेस्ड टार्गेट्स इनिशिएटिव (SBTi)  कॉर्पोरेट जलवायु कार्रवाई संगठन है जो दुनिया भर की कंपनियों और वित्तीय संस्थानों को जलवायु संकट से निपटने में अपनी भूमिका निभाने में सक्षम बनाता है।

यह संगठन प्रमाणित करता है कि क्या कोई कंपनी ग्लोबल वार्मिंग को 1.5C से कम तक सीमित करने में मदद करने की राह पर है। यह ऐसे मानक, टूल्स और मार्गदर्शन विकसित करता है जो कंपनियों को ग्लोबल वार्मिंग को भयावह स्तर से नीचे रखने और 2050 तक नेट-जीरो उत्सर्जन लक्ष तक पहुंचने के लिए आवश्यक उपायों के अनुरूप ग्रीनहाउस गैस  उत्सर्जन में कटौती के लक्ष्य निर्धारित करने की अनुमति देता है।

SBTi के साझेदार सीडीपी, संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट, वी मीन बिजनेस गठबंधन, वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट और वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) हैं।

error: Content is protected !!