साइंस बेस्ड टारगेट इनिशिएटिव (SBTi)
ICRA ESG रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत कॉर्पोरेट जलवायु कार्रवाई के मामले में वैश्विक स्तर पर छठे स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार भारत की 127 कंपनियों ने साइंस बेस्ड टारगेट इनिशिएटिव (science-based target initiative: SBTi) नेट जीरो लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
ICRA ESG रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कंपनियां मुख्य रूप से कपड़ा, सॉफ्टवेयर और फार्मास्यूटिकल्स जैसे गैर-कठिन-से-कम करने वाले क्षेत्रों से हैं।
भारत से नेट जीरो प्रतिबद्धता वाली इन 127 कंपनियों में से लगभग 7 प्रतिशत निर्माण सामग्री और खनन जैसे उच्च उत्सर्जन वाले क्षेत्रों से हैं और बाकी कपड़ा, सॉफ्टवेयर और सेवाओं जैसे क्षेत्रों से हैं, जिन्हें आमतौर पर कम से मध्यम स्तर का कार्बन फुटप्रिंट माना जाता है .
इसके विपरीत चीन, जो सबसे बड़ा उत्सर्जक है, में ऐसी प्रतिबद्धताओं वाली कंपनियों की संख्या कम है।
साइंस बेस्ड टारगेट इनिशिएटिव (SBTi)
SBTi स्वैच्छिक लक्ष्य-निर्धारण वाली पहल है जिसके तहत कंपनियाँ साइंस बेस्ड टारगेट निर्धारित करने के लिए प्रतिबद्ध हो सकती हैं और अपने उद्देश्यों का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन और सत्यापन करवा सकती हैं।
प्रतिबद्धताएँ और लक्ष्य निर्धारण SBTi द्वारा बताए गए सेक्टरवार दिशा-निर्देशों के माध्यम से किया जाता है।
SBTi यूनाइटेड किंगडम की चैरिटी है, जिसकी एक सहायक कंपनी SBTi सर्विसेज लिमिटेड है।