राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण योजना
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों में अग्निशमन सेवाओं को मजबूत करने के लिए “राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण” (Scheme for Expansion and Modernization of Fire Services in the States) के लिए 5,000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ योजना शुरू की है।
इसकी शुरुआत नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फण्ड (NDRF) के तहत “तैयारी और क्षमता निर्माण निधि विंडो” (Preparedness and Capacity Building Funding Window ) के लिय निर्धारित आवंटन राशि से की गयी है।
यह योजना कुल परिव्यय में से 500 करोड़ रुपये की राशि राज्यों को उनके कानूनी और बुनियादी ढांचा-आधारित सुधारों के आधार पर प्रोत्साहित करने के लिए रखी गई है।
योजना का उद्देश्य NDRF के भीतर अग्निशमन सेवाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण करना है, जिससे NDRF की तैयारियों और क्षमता-निर्माण घटक के माध्यम से राज्यस्तर पर अग्निशमन सेवाओं को मजबूत किया जा सके।
योजना के तहत परियोजनाओं/प्रस्तावों के लिए धन आवंटन के लिए, संबंधित राज्य सरकारों को इन परियोजनाओं/प्रस्तावों की कुल लागत का 25% (पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों के लिए 10%) अपने बजटीय संसाधन में से योगदान करना होगा।
इस योजना की शुरूआत के पीछे 15वें वित्त आयोग (XV-FC) की सिफारिश है जिसके तहत, NDRF और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) में से प्रत्येक के 12.5 प्रतिशत के आवंटन की अनुमति तैयारी और क्षमता निर्माण की फंडिंग के लिए दी गई है।