Ranji Trophy 2023: सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता

सौराष्ट्र ने 19 फरवरी 2023 को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में बंगाल को 9 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) सत्र खिताब जीता। सौराष्ट्र ने दूसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है।

बंगाल, जो अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 169 रन बना चुका था, 241 रन पर ऑल आउट हो गया। इससे सौराष्ट्र को फाइनल जीतने के लिए मात्र 12 रन का लक्ष्य मिला। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे।

सौराष्ट्र को पिछला रणजी ट्रॉफी खिताब 2019-20 सत्र में मिला था। उस समय टीम ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर बंगाल को पछाड़ा था।

सौराष्ट्र ने पिछले 10 सत्र में पांच बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाकर अपनी निरंतरता साबित की।

स्कोर: बंगाल: 174/10 और 241 ऑल आउट।
सौराष्ट्र: 404 ऑल आउट और 14 रन एक विकेट खोकर।

One thought on “Ranji Trophy 2023: सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर दूसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता

Comments are closed.

error: Content is protected !!