संतोष कुमार यादव को NHAI का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
वरिष्ठ नौकरशाह संतोष कुमार यादव को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री यादव, 1995-बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं।
इस पद पर नियुक्त होने से पहले वे शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव थे।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की स्थापना संसद के एक अधिनियम, NHAI अधिनियम, 1988 द्वारा की गई थी। NHAI को राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP) को लागू करने का कार्य सौंपा गया है जो चरणबद्ध तरीके से भारत की अब तक की सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना है।
राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 1,32,499 (लगभग) किमी है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग, देश के सड़क नेटवर्क का लगभग 2 प्रतिशत ही हैं, लेकिन यह कुल सड़क यातायात का 40 प्रतिशत वहन करता है।