लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवॉर्ड

भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) को 14 नवंबर को वैक्लेव हैवेल सेंटर ने पहला ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवॉर्ड’ (Lifetime Disturbing the Peace Award) से सम्मानित किया है।

उन्होंने यह पुरस्कार “रीडिंग लोलिता इन तेहरान” के लेखक अजर नफीसी से प्राप्त किया।

गौरतलब है कि अगस्त 2022 में न्यूयॉर्क में एक साहित्यिक समारोह के दौरान चाकू मारे जाने के बाद रुश्दी पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आये।

रुश्दी ने एक दर्जन से अधिक उपन्यास लिखे हैं, जिनमें 1988 में प्रकाशित द सैटेनिक वर्सेज भी शामिल है। उस उपन्यास को ईशनिंदा और फतवा कहकर ईरान में प्रतिबंधित कर दिया गया था। उनकी मृत्यु के लिए देश के तत्कालीन सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खुमैनी द्वारा फतवा जारी किया गया था, जिसने लेखक को छिपने के लिए मजबूर कर दिया था।  

error: Content is protected !!