म्यूचुअल फंड में निवेश हेतु SEBI की “सैशेटाइजेशन” योजना

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड निवेशों की “सैशेटाइजेशन” (Sachetisation) के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए एक परामर्श पत्र जारी किया है।

सैशेटाइजेशन का अर्थ है वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को छोटे, अधिक किफायती पैकेजों में पेश करना, जिससे उन्हें आसानी से सुलभ और प्रबंधनीय बनाया जा सके।

इस पहल के तहत, ₹250 जैसी छोटी राशि से म्यूचुअल फंड निवेश की शुरुआत का प्रस्ताव है, ताकि निम्न-आय वर्ग के लोग अपने निवेश की यात्रा शुरू कर सकें।

यह योजना विशेष रूप से उन वर्गों को लक्षित करती है, जिनके पास निवेश करने के सीमित साधन हैं।

error: Content is protected !!