इग्ला-S मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS)

हाल में, भारतीय सेना को  रूस निर्मित 24 इग्ला-S मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) का पहला बैच प्राप्त हुआ है। इग्ला-S सिस्टम में एक सिंगल लॉन्चर और एक मिसाइल शामिल है।

यह क्रूज मिसाइलों और ड्रोन जैसे हवाई टारगेट्स की भी पहचान कर सकता है। इग्ला–S में 9M342 मिसाइल, 9P522 लॉन्चिंग मैकेनिज्म, 9V866-2 मोबाइल टेस्ट स्टेशन और 9F719-2 टेस्ट सेट शामिल हैं।

यह मिसाइल मैक्सिमम 22 हजार फीट तक जा सकती है। यह 2,266 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टारगेट की तरफ बढ़ती है।  

बता दें कि भारत ने नवंबर 2023 में रूस के साथ 120 लॉन्चर और 400 मिसाइलों की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थी।

उत्तरी सीमा पर ऊंचे पहाड़ी इलाकों के लिए नई अधिकृत वायु रक्षा संरचनाओं के लिए इग्ला-S सिस्टम की खरीद की जा रही है।

error: Content is protected !!