अंगुल-बलराम रेल-लिंक का उद्घाटन

14 किलोमीटर लंबे अंगुल-बलराम रेल लिंक (Angul-Balram Rail-link) का उद्घाटन 29 दिसंबर को किया गया। इससे तलचर कोलफील्ड्स से कोयले की ढुलाई में तेजी आएगी जिससे महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) उपभोक्ताओं को कोयले के दैनिक प्रेषण में लगभग 40 हजार टन की वृद्धि कर सकेगी।

300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पहले चरण के अंगुल-बलराम रेल-लिंक के चालू होने से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेडस से प्रतिदिन 10 और रेक कोयला भेजने की क्षमता में वृद्धि हुई है।

अंगुल-बलराम रेल लिंक कुल 68 किलोमीटर लंबे इनर कॉरिडोर-अंगुल-बलराम-पुटुगड़िया जरापाड़ा-तेंतुलोई का पहला चरण है और यह ओडिशा के अंगुल जिले में तालचेर कोलफील्ड्स की कोयला खदानों को पूरा करेगा।

पहले चरण में, 14 किलोमीटर लंबे अंगुल-बलराम रेल लिंक का निर्माण किया जाना था, जबकि दूसरे चरण में 54 किलोमीटर लंबे बलराम-पुतुगड़िया-जरपदा-तेंतुलोई रेल-लिंक का निर्माण पूरा किया जाएगा। इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड इस परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी है।

error: Content is protected !!