आयकर विभाग ने AIS फॉर टैक्सपेयर मोबाइल ऐप लॉन्च किया

आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए वार्षिक सूचना विवरण (Annual Information Statement: AIS)/करदाता सूचना सारांश (Taxpayer Information Summary: TIS) में उपलब्ध जानकारी को देखने के लिए ‘एआईएस फॉर टैक्सपेयर’ (AIS for Taxpayer) नाम से एक मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया है। ‘AIS for Taxpayer’ आयकर विभाग द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जाने वाला एक मोबाइल एप्लिकेशन है।

यह मोबाइल एप्लिकेशन गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप का उद्देश्य करदाता को AIS/TIS का विस्तृत विवरण प्रदान करना है जो करदाता से संबंधित विभिन्न स्रोतों से एकत्रित जानकारी को प्रदर्शित करता है।

करदाता इस मोबाइल ऐप का उपयोग AIS/TIS में उपलब्ध अपने टीडीएस/टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड, अन्य सूचनाओं (जीएसटी डेटा, विदेशी प्रेषण, आदि) से संबंधित जानकारी देखने के लिए कर सकते हैं। इस ऐप में करदाता के लिए प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी उपलब्ध है।

इस मोबाइल ऐप का उपयोग करने के लिए, करदाता को अपना पैन नंबर प्रदान करके ऐप पर पंजीकरण करना होगा और मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी एवं ई-फाइलिंग पोर्टल पर पंजीकृत ई-मेल से प्रमाणित करना होगा। प्रमाणीकरण किए जाने के बाद, करदाता इस मोबाइल ऐप की सुविधाओं का लाभ उठने के लिए बस 4 अंकों का पिन अंकित कर सकता है।

error: Content is protected !!