रिंगर लैक्टेट (RL)
हाल की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में एक अस्पताल में कथित रूप से एक्सपायर हो चुके रिंगर लैक्टेट (Ringer’s Lactate) देने के बाद एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य बीमार पड़ गए।
रिंगर लैक्टेट (RL) एक प्रकार का इंट्रावेनस (IV) लिक्विड या सेलाइन है जिसे उन रोगियों को दिया जाता है जिनके शरीर में किसी वजह से तरल पदार्थ यानी लिक्विड की कमी होती है।
यह स्टरलाइट तरल पदार्थ है जो सोडियम क्लोराइड, पोटेशियम क्लोराइड, कैल्शियम क्लोराइड और लैक्टेट का एक संयोजन है, और इसे बर्न इंजरी, सड़क दुर्घटना , ऑपरेशन के बाद खून की कमी, सिजेरियन सेक्शन से प्रसव कराने वाली महिलाएँ इत्यादि मामलों में दिया जाता है।
रिंगर लैक्टेट एक प्रकार क्रिस्टलॉयड घोल है और यह आसानी से रक्तप्रवाह से ऊतकों और कोशिकाओं में जा सकते हैं। हमारा शरीर लगभग 60% पानी से बना है। मानव शरीर की हर कोशिका के लिए पानी ज़रूरी है। जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है, तो व्यक्ति निर्जलित हो जाता है।