भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्रीकृत वेब पोर्टल UDGAM लॉन्च किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 17 अगस्त को एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल UDGAM/उदगम का अनावरण किया, जो एक ही स्थान पर कई बैंकों में लावारिस जमाओं पर नज़र रखने की सुविधा प्रदान करेगा।
- केंद्रीय बैंक ने विकास और रेगुलेटरी नीतियों पर अपने प्रयास के तहत UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation) के लॉन्च की घोषणा की।
- वेब पोर्टल के लॉन्च से यूजर्स को अपने लावारिस जमा/खातों की पहचान करने में मदद मिलेगी और वे या तो जमा राशि का दावा कर सकेंगे या अपने जमा खातों को अपने संबंधित बैंकों में चालू कर सकेंगे।
- UDGAM पोर्टल को रिज़र्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएँ (IFTAS) और भाग लेने वाले बैंकों के एक सहयोगात्मक प्रयास द्वारा विकसित किया गया है।
- आरंभ करने के लिए, यूजर्स वर्तमान में पोर्टल पर उपलब्ध सात बैंकों के संबंध में अपनी लावारिस जमा राशि का विवरण प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
- पोर्टल पर शेष बैंकों की खोज सुविधा चरणबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध कराई जाएगी।